महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला कोविड हेल्प डेस्क


गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जिले के सभी थानों व पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के बाहर कोविड हेल्प डेस्क का गठन कर दिया गया है। इसके लिए एक थाने पर दो महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इससे पहले भी महिलाओं को थाने की कई अहम जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं।



एक सप्ताह पूर्व मिले सीएम के निर्देश के बाद कैंट, कोतवाली, तिवारीपुर, शाहपुर, साइबर थाना, महिला थाना, राजघाट, गुलरिहा, चौरीचौरा, सहजनवां सहित जिले के सभी थानों में कोविड हेल्प डेस्क बना दिया गया। साथ ही डीआईजी, एसएसपी व सभी सीओ के कार्यालयों में भी इसका गठन कर दिया गया।
हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मी थाने के प्रवेश द्वारा पर मेज रखकर मास्क लगाकर बैठी हैं। वे फरियादियों, आगंतुकों व ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर व आने का कारण रजिस्टर में दर्ज कर रही हैं। साथ ही हैंड सैनिटाइज कराकर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करती हैं। यह सब होने के बाद ही कोई भी थाने में प्रवेश कर पा रहा है।



Comments