गोरखपुर। जिले में सोमवार को आई रिपोर्ट में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से छह पूर्व में संक्रमित एडीजी कार्यालय के इंस्पेक्टर के संपर्क वाले हैं। संक्रमितों में इंस्पेक्टर के ड्राइवर, बेटा, बेटी, पत्नी व किरायेदार शामिल हैं। इसके अलावा एक एडीजी कार्यालय के कर्मचारी भी हैं।
नार्मल स्थित एक प्रेस के 25 वर्षीय युवक, खुर्रमपुर के 20 व 50 वर्षीय व्यक्ति, सूर्यकुंड निवासी 35 वर्षीय युवक पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा पूर्व में संक्रमित पाए गए एडीजी कार्यलय के इंस्पेक्टर के 26 वर्षीय बेटे, 17 वर्षीय बेटी, 52 वर्षीय पत्नी, 37 वर्षीय किरायेदार व 25 वर्षीय ड्राइवर के नमूने पॉजिटिव आए हैं।
साथ ही एडीजी कार्यालय के 60 वर्षीय कर्मचारी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सभी के मोहल्ले सील कर सैनिटाइजेशन कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Comments