गोरखपुर में सात और कोरोना पॉजिटिव, चार ने दी कोरोना को मात

गोरखपुर। जिले में  कोरोना अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना ने सभी को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। शनिवार को कोरोना ने फिर से सात नए पॉजिटिव पाए गए। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 303 हो गई है। इनमें से 12 की मौत हो चुकी है। जबकि चार ने कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है। 



उन्होंने बताया कि सभी सातो संक्रमित शहर के ही रहने वाले हैं। इनमें से एक घंटाघर के महिला संरक्षण गृह की 17 वर्षीय युवती समेत झरना टोला, बेतियाहाता के सर्राफा रिजेंसी, मानस बिहार कॉलोनी, खूनीपुर, ट्रांसपोर्ट नगर और चरगांवा के करीमनगर से एक-एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


यहां पर अब संक्रमितों की संख्या 303 हो गई है। इनमें से बारह ने अपनी जान गवां चुके हैं। जबकि 194 मरीज स्वास्थ्य हो कर घर जा चुके हैं। इसके आलावा 97 व्यक्तियों का विभिन्न हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 


सीएमओ ने बताया कि जिस प्रकार से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रहे हैं। आने वाले दिनों में स्थिति और भी खराब हो सकती है, हालांकि पहले की अपेक्षा कोरोना सेम्पल की जाँच बढ़ा दी गई है। अब तो शहर के हर गली मुहल्ले में कोरोना घूम रहा है।  अगर लोग अभी भी नहीं सम्भले तो स्थिति पर काबू पाना मुश्किल हो जायेगा, क्योंकि परिवार में एक भी लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जितने भी लोग उसके संपर्क आएं हैं उनकी जाँच में भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगा है।    


 


Comments