गोरखपुर में मिले 19 कोरोना पॉजिटिव, 34 ने कोरोना को दी मात


गोरखपुर। जिले में मंगलवार को 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 344 हो चुकी है। इनमें 13 की मौत हो चुकी है। जबकि 241 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। इनमे से 89 संक्रमितों का इलाज विभिन्न हॉस्पिटल में चल रहा है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।



उन्होंने बताया कि जिले में मंगलवार को 34 संक्रमित कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं। आज मिले संक्रमित व्यक्तियों में माया बाजार के 39 वर्षीय विनय गुप्ता, बड़गो के पाली से 53 वर्षीय दिगम्वर, 51 वर्षीय लीची देवी, 30 वर्षीय सुदेश, 24 वर्षीय नीलम, 28 वर्षीय रेनू देवी, 7 वर्षीय प्रज्ञा, 35 वर्षीय भुनेश, 32 वर्षीय देवेंद्र, 35 वर्षीय करण, सहजनवां के कटेहारपुर से 58 वर्षीय शिला देवी,  कैम्पियरगंज के लक्ष्मीपुर से 35 वर्षीय राधे श्याम, गोरखनाथ के 27 वर्षीय सोनू, पाली के 26 वर्षीय अवधेश कनौजिया, चरगांवा के 25 वर्षीय संतोष कुशवाहा, मोहरीपुर के 27 वर्षीय पूजा पांडेय, खोराबार के 32 वर्षीय सुनील कुमार, चरगांवा के 29 वर्षीय रामु गुप्ता, 26 वर्षीय अंगद, रामगढ़ताल के रामपुर से रहने वाले हैं। 


       


Comments