गोरखपुर। जिले में कोरोना का कहर जारी है। शहर की हर गली मोहल्ले से संक्रमित पाए जा रहे हैं। सोमवार को एक की और मौत के साथ 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की सुख्या 325 हो गई है। इसमें से 13 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि 205 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब विभिन्न हॉस्पिटल में 107 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने की है।
उन्होंने बताया कि इनमें से सिटी हॉस्पिटल, गोविंद नगर में 5, सूरजकुंड में 3, राजघाट में 3, कैम्पियरगंज में 3, एडीजी ऑफिस में 1, बीआरडी में 1, सहजनवां में 1 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 13 की मौत हो चुकी है। इनमें से सोमवार को दस ने कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं। जबकि अब तक 205 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार संक्रमितों में हाल में एडीजी ऑफिस में मिले इंस्पेक्टर का पूरा परिवार शामिल है। संक्रमितों में इंस्पेक्टर के ड्राइवर, बेटा, बेटी, पत्नी और किरायेदार शामिल हैं। एडीजी ऑफिस के अन्य कर्मचारी के भी संक्रमित मिलने की सूचना है।
अन्य संक्रमितों में नार्मल रोड का 25 वर्षीय युवक, सूर्यकुंड का रहने वाला 35 वर्षीय युवक और खुर्रमपुर के 20 और 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। गोविंद नगर में पांच, राजघाट में तीन, कैम्पियरगंज में तीन, बीआरडी में एक, सहजनवां में एक कोरोना पॉजिटिव मिला। एडीजी कार्यलय के इंस्पेक्टर की 17 साल की बेटी, 26 साल के बेटे, 52 वर्षीय पत्नी, 37 वर्षीय किरायेदार और 25 वर्षीय ड्राइवर को भी संक्रमित पाया गया है। एडीजी ऑफिस के एक अन्य कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनकी उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है।
संक्रमितों के इलाके सील कर दिए गए हैं, सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
शहर के फातिमा अस्पताल व आवास विकास कॉलोनी सहित संक्रमितों के सभी इलाके सील कर दिए गए हैं। सैनेटाइजेशन शुरू कर दिया गया है। प्रशासनिक अमला व पुलिस बल रिपोर्ट की सूचना मिलते ही फातिमा अस्पताल व शाहपुर पहुंच गया। 250 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा 500 मीटर की परिधि क्षेत्र को बफर जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है।
हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की होगी जांच
सील इलाकों में संक्रमितों के पूरे परिवार की कोराना जांच कराई जाएगी। उनके संपर्क वालों की तलाश की जा रही है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि बाहर के भी एक-एक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच होगी, लक्षण दिखने पर उनकी भी कोरोना जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य टीम मौके पर गई थी। संपर्क वालों की सूची बनाई जा रही है।
Comments