घंटाघर में एक 17 वर्षीय युवती का कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गली सील


  • राजकीय महिला शरणालय में 40 की रिपोर्ट नेगेटिव

  • 12 छोटे बच्चे सहित कुल 64 महिलाएं-युक्तियां


गोरखपुर। राष्ट्रीय महिला शरणालय में रहने वाली तकरीबन एक 17 वर्षीय युवती का कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन ने इस गली को सील कर दिया है राजकीय महिला शरणालय में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन की टीम स्थानीय लोगों को सतर्क कर रही है



बता दें कि गोरखपुर के घंटाघर सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका है यहां बाल सुधार गृह के साथ ही राजकीय महिला शरणालय भी मौजूद है ऐसे में कोई अन्य व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में ना आए प्रशासन ने इस इलाके को सील कर दिया है इस एरिया के व्यापारियों को दुकान बंद करने का निर्देश दिया गया है अगली सूचना तक यह गली पूरी तरह सील रहेगी स्थानीय लोगों को ऐतिहाद बरतने के निर्देश दिए गए हैं बाल सुधार गृह व राजकीय महिला शरणालय को सेनेटाइज किया जा रहा है राजकीय महिला शरणालय की अधीक्षका रेशमा श्रीवास्तव ने बताया कि जिस 17 वर्षीय लक्षष्मी की पुष्टि हुई है उसे डेढ़ साल की एक बच्ची भी है। उन्होंने बताया कि यहां पर कुल 64 महिलाएं युक्तियां मिलाकर हैं जिसमें 12 बच्चे भी शामिल हैं उन्होंने कहा कि पॉजटिव आई युवती के बारे में डाक्टरों ने बताया है कि उसे कोई दिक्कत नहीं है सब कुछ सामान रहा तो तीन-चार दिन में ठीक हो जाएगी उधर यहां रहने वाले कुल 64 महिलाओं में से 40 को की रिपोर्ट नेगेटिव आई है बताया जाता है कि इस 64 में से 12 मेंडेल डिसऑडर महिला है सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एक युवती में कोरोना की पुष्टि हुई है


Comments