गांव लौटे कोरोना योद्धा तो स्वागत में भूले सोशल डिस्टेंसिंग, मुकदमा दर्ज


  • कोरोना मरीज ठीक होकर आया गांव तो स्वागत में सब कुछ भूले, दर्ज हुआ मुकदमा

  • कैम्पियरगंज के पचमा गांव का मामला



गोरखपुर। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो गया है और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को जागरुक कर रहा है। वहीं कैम्पियरगंज के पचमा गांव में कोरोना से संक्रमित शख्स ठीक होकर वापस गांव पहुंचा तो स्वागत में लोग सोशल डिस्टेसिंग भूल गए।
बताया जा रहा है कि पचमा गांव में कोरोना मरीज के ठीक होने पर गांव वालों ने ढोल नगाड़ा लेकर जुलूस निकाला। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं। मामले में चौकी इंचार्ज की तहरीर पर चार नामजद और 50 से ज्यादा अज्ञात ग्रामीणों पर लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।



जानकारी के मुताबिक, पचमा गांव निवासी बीस वर्षीय युवक 18 जून को कोरोना पॉजिटिव निकला था। महराजगंज में स्वास्थ्य शिविर में रखकर उसका उपचार किया गया। ठीक होने के बाद रविवार की दोपहर एक बजे एंबुलेंस से गांव से पहुंचा तो ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े के साथ जुलूस निकाला।
उसके ठीक होने की खुशी में गांव वालों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। पुलिस ने इस मामले में गुलाम हुसैन, कासिम, इल्ताफ और अफरोज को नामजद आरोपित बनाया है।



Comments