देवरिया कलेक्‍ट्रेट सील, वकील और चकबंदी कर्मी कोरोना पॉजिटिव

देवरिया। एक अधिवक्ता और चकबंदी विभाग के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर दो दिन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर को संपूर्ण रुप से सील कर दिया गया है। ट्र नॉट मशीन की जांच में चकबंदी कर्मी कोरोना संदिग्ध मिला है। जबकि अधिवक्ता समेत 6 लोगों की रिपोर्ट बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव आई है। डीएम अमित किशोर ने बताया कि एहतियात के तौर पर 30 जून व 1 जुलाई को कलेक्ट्रेट को पूर्णतया बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कचहरी समेत पूरे परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है।  



जिला मुख्यालय के गायत्री पुरम मोहल्ले में रहने वाले एक अधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि दिल्ली से लौटा उनका बेटा पहले ही कोरोना पॉजिटिव मिल चुका है। शहर के न्यू कालोनी निवासी व कोतवाली रोड पर कपड़े की दुकान चलाने वाले युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वह कुछ दिनों से बीमार थे और एक डाक्टर की सलाह पर कोरोना जांच कराने को अपना सेंपल दिया था। भुजौली कॉलोनी में एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव है। वह रूस से 25 जून को फलाइट पकड़ कर लखनऊ पहुंचा और वहां से बस पकड़ कर देवरिया आया। उसी दिन जांच के लिए सैंपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था। उनके परिवार में चार सदस्य रहते हैं। कुवैत से लौटा पथरदेवा के मछैला का एक युवक भी संक्रमित है। वह लखनऊ तक फ्लाइट से और वहां से बस पकड़ कर कंचनपुर और वहां से छोटे भाई की बाइक से घर आया था। पथरदेवा के देवरिया धूस में भी मुंबई से आए एक युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है। मुंबई में फल का व्यवसाय करने वाला युवक 25 जून को ट्रेन से गोरखपुर और वहां से घर आये। भागलपुर के बंजरिया में गुड़गांव से आया युवक भी संक्रमित मिला है। 21 जून को वह ट्रेन से गोरखपुर और वहां से बोलेरों से अपने घर पहुंचा था। उसके साथ गांव के तीन अन्य लोग भी लौटे हैं। युवक गुड़गांव में बेल्डर का काम करता था। सीएमओ डॉक्टर आलोक पाण्डेय ने बताया कि सभी को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इनके संपर्क में रहने वालों की सूची तैयार की जा रही है। सभी के सैंपल की जांच कराई जाएगी।



Comments