मिर्ज़ापुर। लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र विश्व प्रसिद्ध माँ विंध्यवासनी (विंध्याचल) मंदिर 29 जून से खुलेगा। मंदिर पर व्यस्वथा संचालित करने वाली संस्था औऱ जिला प्रशासन के बीच बातचीत के बाद विंध्य पण्डा समाज ने की घोषणा।
विंध्यवासनी मंदिर लॉक डाउन के पहले से ही बंद है। लॉक डाउन के दौरान पहली बार भक्तों के लिए खोला जा रहा है। मन्दिर के खुलने की सूचना पर शास्त्रीनगर के श्रद्धालु अजय पाण्डेय ने ख़ुशी व्यक्त करते हुये कहा प्रत्येक वर्ष माँ विंध्यवासिनी देवी का दर्शन परिवार के साथ जाता हूँ,इस वर्ष भी दर्शन का अवसर प्राप्त होगा। मालूम हो कि श्री पाण्डेय प्रत्येक वर्ष दो बार उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर भी दर्शन हेतु परिवार के साथ जाते है।
Comments