- भाजपा के पाली ब्लॉक सहजनवां के सेक्टर संयोजक सुरेन्द्र कनौजिया के अंतिम यात्रा में शामिल हुए सदर सांसद
- सेक्टर संयोजक सुरेन्द्र कनौजिया के परिवार को बधाया ढाढस, दिया हर सम्भव मदद का भरोसा
गोरखपुर। सहजनवां के पाली ब्लॉक में शुक्रवार को सांसद रवि किशन मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। जैसे ही उनको पता चला की पाली ब्लॉक के सेक्टर संयोजक सुरेन्द्र कनौजिया की मृत्यु हो गई है, तत्काल वह उनके घर पहुंचे और उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए। गौरतलब है कि सेक्टर संयोजक भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे सांसद रवि किशन कोई अब यह पता चला कि उनकी असामयिक मृत्यु हो गई है तो वह अपने आप को रोक नहीं पाए और उनके घर पहुंचे और उनके शव यात्रा में शामिल हुए उनके परिवार में दो छोटे-छोटे बच्चे और एक बड़ी बेटी है जिसके विवाह की तैयारी वह कर रहे थे अचानक उनकी मृत्यु हो गई सांसद रवि किशन ने उनके परिवार को ठंडक बढ़ाते हुए कहां की मैं तुम्हारा बड़ा भाई हूं तुम लोगों के परिवार के सुख दुख का हिस्सा हूँ तुम लोगों के पढ़ाई से लेकर विवाह तक की सारी जिम्मेदारी मेरी है और अपने बड़े भाई होने का फर्ज निभाउँगा और हर संभव मदद पहुंच आऊंगा सांसद रवि किशन भावुक हो गए जब उन्हें पता चला कि सेक्टर संयोजक अपने पुत्री के विवाह की तैयारी कर रहे थे उन्होंने कहा कि अब इनके लड़की के विवाह की पूरी जिम्मेदारी मेरी है और विवाह ही नहीं अपितु उनके पूरे परिवार की जिम्मेदारी मेरी है मैं हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा जिससे इन्हें कोई तकलीफ ना हो ।।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, क्षेत्रीय मंत्री शुक्ला, मंडल अध्यक्ष शिवचरन जिला महामंत्री डॉक्टर आर डी सिंह , सांसद प्रतिनिधि समय ने विक्रम सिंह सांसद पीआरओ पवन दुबे सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे
Comments