रविकिशन ने लगाई चौपाल, बोले, 'मास्‍क और सैनेटाइजर छोड़ीं, गमछा-साबुन के करीं जा इस्‍तेमाल'


  • रविकिशन ने कहा कि गोरखपुर में करीब तीन लाख प्रवासी मजदूर आए

  • शाकाहारी भोजन, कसरत से शरीर मजबूत रही तबहिं देश से भागी कोरोना

  • 'मास्‍क-सेेेेेेेेेनेटाइजर छोड़ींं, गमछा-साबुन से चल जाई काम'



गोरखपुर। सांसद और फिल्‍म स्‍टॉर रविकिशन ने रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के बाद जंगल कौडि़या में भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई। उन्‍होंने कोरोना से जंग में सोशल डिस्‍टेंसिंग, सूर्य नमस्‍कार, योग, शाकाहारी भोजन आदि का महत्‍व विस्‍तार से समझाया।  


सांसद ने कहा कि गोरखपुर, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के दिल के करीब है। प्रदेश और देश के साथ यहां के लोगों की चिंता वह हर पल करते हैं। रविकिशन ने कहा कि गोरखपुर में करीब तीन लाख प्रवासी मजदूर आए हैं। कोरोना का इलाज अभी तक खोजा नहीं जा सका है लेकिन सूर्य नमस्‍कार, योग, गर्म पानी, काढ़ा, हल्‍दी वाला दूध, शाकाहारी भोजन, रोज की कसरत आदि का बड़ा महत्‍व है। शरीर को मजबूत रखना बहुत जरूरी है। इसमें सफल हुए तो भारतीय कोरोना को हरा देंगे। 'सटला त गईला' की भोजपुरी कहावत हमेशा याद रखने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि मास्‍क और सैनेटाइजर पर अनावश्‍यक खर्च करने की बजाए गमछा और साबुन का भी इस्‍तेमाल कोरोना से बचाव में कारगर साबित होगा। 


सांसद ने कहा कि भारत की स्थिति अमरीका, स्‍पेन, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन आदि तमाम देशों से बहुत बढि़या लेकिन लापरवाही की जरा भी गुंजाइश नहीं है। यह नहीं सोचना है कि कोरोना हमारा कुछ नहीं कर सकता। जरा सी चूक हुई तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। यह वायरस दिखता नहीं है। उन्‍होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को मन की बात में विस्‍तार से बताया कि देश के विभिन्‍न वर्गों के लिए क्‍या कुछ हो रहा है। भारत सरकार सभी वर्गों के लिए कर रही है। श्रमिक, किसान,पेंशन, राशन वितरण, बेटियों, गैस सिलेंडर, मकान, पढ़ाई, आयुष्‍मान भारत में इलाज का पूरा खर्च भारत सरकार दे रही है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आदेश दिया है जिसके पास कुछ नहीं उसके खाते में एक हजार रुपए जाएंगे। 35 किलो अनाज एक परिवार को दिया जा रहा है। उन्‍होंने राज्‍य सरकार द्वारा होम क्‍वारंटीन में रहे लोगों को दिए जा रहे 35-35 किलो अनाज,आलू और एक-एक हजार रुपए का 185 परिवारों में वितरण भी कराया। सांसद ने कहा कि यह विपदा का समय है। इस समय में ईश्‍वर सबको देख रहे हैं। लोग एक-दूसरे की मदद करें। सक्षम लोग दूसरे की मदद करें। यदि किसी को खांसी बुखार है तो उसके बारे में अस्‍पतालों को तत्‍काल सूचित करें। सांसद ने कहा  कि वह हर गांव में जाएंगे। सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ चौपाल लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी देंगे। सांसद ने कहा कि किसी को कोई दिक्‍कत हो तो वह 24 घंटे में कभी भी फोन कर उन्‍हें बुला सकता है।


Comments