कुशीनगर में मिला कोरोना का 11वां संक्रमित, मुंबई से आया था घर


  •  कप्तानगंज क्षेत्र के गंगराई के टोला गदहिला का 45 वर्षीय व्यक्ति आया था मुंबई से

  •  शुक्रवार 88 संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल भेजा गया कोरोना जांच में



कुशीनगर। शुक्रवार को जिले में 11वां कोरोना संक्रमित मिला। कप्तानगंज क्षेत्र के गांव गंगराई के टोला गदहिला का रहने वाला यह 45 वर्षीय व्यक्ति गांव के पंचायत भवन में बीते सोमवार से रह रहा था। मुंबई से लौटे इस व्यक्ति के छोटे भाई की रास्ते में (गोंडा में) मौत हो गई थी।


कप्तानगंज प्रतिनिधि के अनुसार, गदहिला निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति अपने छोटे भाई के साथ मुंबई रहता था। पिछले सप्ताह दोनों भाई गांव के चचेरे भाई के साथ ट्रक से घर के लिए निकले थे। झांसी आने के बाद ट्रेन से गोंडा के लिए चले।
रास्ते में ही छोटे भाई की तबियत अचानक बिगड़ी और ट्रेन में ही मौत हो गई। गोंडा में शव का अंतिम संस्कार करने के बाद यह व्यक्ति चचेरे भाई के साथ बस से गोरखपुर और वहां से अपने गांव पहुंचा।
पंचायत भवन में रह रहे इस व्यक्ति का सैंपल बुधवार को जांच के लिए भेजा गया था। शुक्रवार की देर शाम मेडिकल कालेज से इसकी रिपोर्ट आने पर कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।


इस व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पर कप्तानगंज एसओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गांव के रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाने का कार्य शुरू कराया। इसके बाद स्वास्थ्य टीम भी गांव पहुंची।


सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कालेज से देर शाम गंगराई गांव के 45 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा जा रहा है। उसके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।


Comments