कोरोना टेस्ट के लिए जिला अस्पतालों में लगेंगी ट्रू-नेट मशीनें


  • कोरोना टेस्ट के लिए जिला अस्पतालों में लगेंगी ट्रू-नेट मशीनें

  • स्वास्थ्य मंत्री बोले, जांच में तेजी लाने के लिए सरकार ने लिया फैसला



महराजगंज/सिद्धार्थनगर। कोरोना के बढ़ते ग्राफ की वजह से टेस्टिंग बड़ी चुनौती बन गई है। विभिन्न प्रयोगशालाओं में नमूनों का बैकलॉग बढ़ता जा रहा है। इससे निपटने के लिए सभी जिला अस्पतालों में ट्रू-नेट मशीन लगाई जाएंगी। ये बातें प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने शनिवार को सिद्धार्थनगर और महराजगंज में पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
महाराजगंज के सिंचाई विभाग निरीक्षण गृह में मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में ट्रू-नेट मशीन आ चुकी है। जल्द ही इससे जांच शुरू हो जाएगा। जिले में बाहर से आए प्रवासियों की रैंडम जांच कराई जाएगी। मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में केजीएमयू में प्रतिदिन 10 हजार लोगों की जांच हो रही है, जिसे बढ़ाकर 15 हजार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल, ओमप्रकाश मिश्रा, नंदू मिश्रा, संजीव शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लॉकडाउन के बाद पहली बार गृह जनपद सिद्धार्थनगर पहुंचे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश के 27 लैब में कोरोना की जांच हो रही है। प्रवासियों की वापसी की वजह से अधिक लोगों के सैंपल जांच को भेजे जा रहे हैं। समस्या को दूर करने के लिए योगी सरकार ने सभी जिला अस्पतालों में ट्रू-नेट मशीनें लगाने का निर्णय लिया है। इस मशीन से 20-25 लोगों की एक साथ प्रारंभिक जांच हो सकेगी। एक से दो घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी। संदिग्ध रिपोर्ट पुष्टि के लिए संबंधित लैब को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर से भेजी गईं लगभग 600 नमूनों की रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने को उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। 


Comments