गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, बिहार के लिए कल से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने एक जून से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की तैयारी पूरी कर ली है। गोरखपुर से बनकर चलने वाली पांचों स्पेशल ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर दो से छूटेंगी। बिहार से आने वाली सभी ट्रेनें प्लेटफार्म तीन, चार व पांच से रवाना होंगी। स्पेशल ट्रेन के यात्रियों का प्रवेश गेट नंबर एक और दो से होगा। यात्रियों की निकासी गेट नंबर चार और पांच से होगी। स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने के लिए अलग से रेलकर्मी, सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मी तैनात रहेंगे।



गोरखपुर से बनकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें


गोरखधाम एक्सप्रेस एक जून से शाम 4.35 बजेे। 


गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक जून से रात 9.50 बजे।


कुशीनगर एक्सप्रेस तीन जून से रात सात बजे।


अवध एक्सप्रेस दो जून से दोपहर 1.20 बजे।


गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन जून से सुबह 8.40 बजे।









 

 


 


 



VDO.AI


 


 


Comments