गोरखपुर में फिर मिले कोरोना के पांच मरीज, संख्‍या 79 हुई

गोरखपुर में अब तक हो चुकी है पांच की मौत, संक्रमितों की संख्या 79 हुई



गोरखपुर। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कुल 113 नमूनों की जांच हुई। 110 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई। अब गोरखपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 79 हो गई है। इसमें से 19 ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा पांच व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 59 हैं। जिनका इलाज चल रहा है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।



शनिवार को पांच संक्रमितों में बांसगांव वार्ड नं 6 के तीन मरीज, परसा खुर्द उरवा के एक, भरपुरवा पिपराइच से एक संक्रमित पाए गए हैं।  

55 मरीजों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 26 और लमो रेलवे हॉस्पिटल में 29 संक्रमितों का इलाज चल रही है।


चरगांवा के मानबेला निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति 14 मई को मुंबई से आए थे। वह अपने गांव में क्वारंटाइन थे। 27 मई को सांस फूलने पर उन्हें बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। चरगांवा के जंगल एकला नंबर दो, दक्षिण टोला निवासी 25 वर्षीय युवक 14 मई को चेन्नई से आया था। बुखार  होने उसे गीडा के डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन कराया गया था। माल्हनपार के करवनिया का रहने वाला एक 29 वर्षीय युवक मुंबई से 15 मई को अपने पिता के साथ गांव आया था। उसके पिता 21 मई को संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद युवक को भी डेंटल कॉलेज, गीडा में क्वारंटाइन कराया गया। तीनों की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। करवनिया गांव पहले से ही सील है। अन्य दो युवकों के गांवों को भी सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है। संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच कराई जाएगी।


Comments