गोरखपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत, जिले में मृतकों की संख्या हुई 6


  •   बड़हलगंज के कोल्हुआ चैनपुर का रहने वाला था युवक

  •   बीआरडी में कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई

  • गोरखपुर में अब तक छः की मौत, संक्रमितों की संख्या 80 हुई 



गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई। वह बड़हलगंज के कोल्हुआ चैनपुर गांव का रहने वाला था। उसका अंतिम संस्कार राजघाट पुल पर पुलिस और परिजनों की देखरेख में किया गया। अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से छह मरीजों की मौत हो चुकी है।



जबकि एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद गोरखपुर जनपद में कोरोना वायरस से पीड़ित कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 80 हो चुकी है। इसमें से 19 ठीक होकर घर जा चुके हैं। 55 कोरोना पॉजिटिव का इलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति बेलीपार क्षेत्र के कनईल गांव निवासी का बताया गया है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अब तक 1826 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
जानकारी के अनुसार कोल्हुआ चैनपुर का रहने वाला 45 वर्षीय व्यक्ति मुंबई में रहता था। वह 19 मई को घर पहुंचा था। 23 को अचानक उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कोरोना वार्ड में इलाज चल रहा था।
इस बीच ट्रवेल हिस्ट्री के आधार पर युवक का सैंपल लिया गया। 27 मई को रिपोर्ट आई तो कोविड-19 पॉजिटिव मिला। इलाज के दौरान ही रविवार को युवक की तबीयत बिगड़ी। चिकित्सकों ने प्रयास किया लेकिन कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।


बीआरडी प्राचार्य डॉ गणेश कुमार के मुताबिक बड़हलगंज के युवक का लीवर खराब हो गया था। अब कोरोना संक्रमण हुआ तो दिक्कत बढ़ गई। युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों और पुलिस की देखरेख में कोविड-19 के नियमों के तहत उसका अंतिम संस्कार राजघाट स्थित श्यमशान घाट पर कराया गया है।


 


Comments