देवरिया में पुणे से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 71

देवरिया। जिले में सैंपलिंग के बाद खुखुंदू क्षेत्र के देवरिया दुबे गांव के स्कूल में क्वारंटीन युवक कोरोना की जांच में पॉजिटिव मिला। संक्रमित को सेंट्रल एकेडमी कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज शुरू कर दिया गया है।



वर्तमान में जिले में संक्रमितों की संख्या 71 तक हो गई है। वहीं 23 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है। अभी तक एक की मौत हो चुकी है। ऐसे में वर्तमान में 47 एक्टिव केस हैं।
खुखुन्दू क्षेत्र के देवरिया दुबे गांव का 25 वर्षीय एक युवक पुणे से झांसी तक बस से और झांसी से गोरखपुर ट्रेन से आया। गोरखपुर से बस से सोनूघाट पहुंचा। 18 मई की रात को सोनूघाट परिषदीय स्कूल में रुका।
23 मई को इसका सैंपल जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। युवक जांच में कोरोना संक्रमित मिला है। इसके साथ एक और युवक भी रुका था। उसे चिह्नित किया जा रहा है। वहीं दो अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है।


सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि एक युवक संक्रमित मिला है। कोविड 19 अस्पताल में इसे भर्ती किया गया है। इसके संपर्क में रहने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। 


Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share


Comments