छह श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से गोरखपुर पहुंचे 4034 श्रमिक

 



गोरखपुर। विभिन्न प्रांतों से श्रमिकों को लेकर छह ट्रेनें रविवार को आईं, जिससे 4034 श्रमिक और उनके परिवार वाले आए। सभी को लाइन में लगवाकर उतारा गया और थर्मल स्क्रीनिंग कराकर भेजा गया। गोरखपुर में अब तक 286 ट्रेनों से 2.82 लाख श्रमिक आ चुके हैं। श्रमिकों को लेकर आईं ट्रेनों को प्लेटफॉर्म एक और नौ पर लाया गया।


यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर सांसद कमलेश पासवान और जीआरपी के सामुदायिक किचन की ओर से अलग-अलग स्टॉल लगाकर लंच पैकेट और नाश्ता दिया गया। वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी लंच पैकेट और पानी की बोतलें दी गई।
जीआरपी कंट्रोल के मुताबिक ट्रेनें सूरत, लुधियाना, बांद्रा और झांसी से गोरखपुर पहुंची। यात्रियों का मार्गदर्शन करने के लिए कौवाबाग चौकी इंचार्ज राजाराम द्विवेदी, असुरन चौकी इंचार्ज आनन्द मिश्रा, टीटीई रवि पाण्डेय, टीएन पाण्डेय, विवेक सिंह, जेपी सिंह, मोहन पाण्डेय और अफजल अहमद प्रमुख रूप से शामिल थे।
ट्रेन से उतरने के बाद विभिन्न जिलों के यात्रियों को 30 से 35 की संख्या में देवरिया, महराजगंज, मऊ, आजमगढ़, फैजाबाद, बलरामपुर की बसों में बैठाकर रवाना किया गया।


 


Comments