आजमगढ़ में मिले 19 नए मरीज, प्रदेश में अब तक 7273 पॉजिटिव

देश के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। आजमगढ़ में 19, मुजफ्फरनगर में 12, कानपुर में 9, गोरखपुर में तीन, भदोही में 2, इटावा में तीन, मेरठ में 10, बलिया में 5, गाजीपुर में 4, चित्रकूट में 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 7217 पहुंच गई है। अभी तक कुल 201 की मौत हुई है।



आगरा में एक और संक्रमित की मौत, पांच नए मरीज भी मिले


आगरा में शुक्रवार को एक और संक्रमित की मौत के बाद अब मरने वालों की संख्या 39 हो गई है। पिछले तीन दिनों में यह छठी मौत है। जिलाधिकारी प्रभु एन ने बताया कि पांच नए कोरोना मरीज भी मिले हैं। अब संक्रमित 887 हो गए हैं। शुक्रवार को नौ और लोगों के डिस्चार्ज होने से अब तक 783 मरीज छुट्टी पा चुके हैं।


बरेली के धौराटांडा का युवक मिला कोरोना संक्रमित
आईवीआरआई की ओर से शुक्रवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 86 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इसमें संक्रमित डॉक्टर की पत्नी, बेटी और उनके मित्र दिवंगत डॉ रितेश की पत्नी का सैंपल भी नेगेटिव आया है। दूसरी ओर, एक कारपोरेट लैब की जांच में धौराटांडा का एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने बताया कि संक्रमित मिले युवक को एल वन कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जाएगी। साथ ही सैंपल की आईवीआरआई में भी जांच होगी।


सहारनपुर, बिजनौर, बागपत और शामली में कई नए मामले
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आठ, बिजनौर में सात, बागपत दो और शामली में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं मेरठ में भी एक और केस बढ़कर आज मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 11 हो गई है।


मुरादाबाद के मृतक वेंडर की पुत्रवधू एवं पुत्र को भी निकला कोरोना
शुक्रवार को मुरादाबाद में नौ कोरोना पॉजेटिव की रिपोर्ट केजीएमयू लखनऊ से प्राप्त हुई है। जिसमें 8 पुरुष व एक महिला शामिल है। इनमें एक के संपर्क में आये चार डिप्टी गंज निवासी, अहमदाबाद से आया प्रवासी, कांठ क्षेत्र में आया एक प्रवासी और महाराष्ट्र से आये प्रवासी शामिल हैं। अब यहां पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है। 25 मई को कोरोना से मरने वाले एक वेंडर की बहू-बेटा भी भी पॉजिटिव आये हैं।


फिरोजाबाद में एक और मौत, छह नए कोरोना संक्रमित मिले
 फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित एक वृद्धा की मौत हो गई। वहीं छह नए मामले भी मिले हैं। इनमें तीन मरीज टीबी विभाग में कार्यरत हैं। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 232 पहुंच गया है। यहां अब तक 10 की मौत हो चुकी है।


मेरठ में 10 नये कोरोना पॉजिटिव मामले मिले
मेरठ में शुक्रवार को भी कोरोना के 10 नए केस मिले हैं। अब जनपद में मरीजों का आंकड़ा 410 पहुंच गई है। इनमें 298 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है, जबकि 25 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। जनपद में अब 87 सक्रिय केस है।


गाजीपुर में चार और प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले
गाजीपुर जनपद में शुक्रवार शाम को चार और कोरोना पॉजिटिव मिलने से अब संक्रमितों की संख्या 101 पहुंच गई है। इनमें से 30 ठीक हो चुके हैं। जबकि 71 का इलाज चल रहा है। वहीं शुक्रवार को 88 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। अब तक कुल 2335 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। इनमें से 1954 की रिपोर्ट आई है। 101 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। जबकि 1848 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। अभी 297 की रिपोर्ट आनी बाकी है। जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह सैंपलिंग में जुटी हुई है। इसके साथ ही विभिन्न हॉटस्पॉट एरिया में सैंपलिंग व थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य जारी है।


शामली का रहने वाला दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव
शामली क्षेत्र के एक गांव निवासी दिल्ली के दरियागंज में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। सोमवार को हल्का बुखार होने पर दिल्ली में ही कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया था। बृहस्पतिवार देर शाम सैंपल की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दिल्ली से यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग ने दी है। बताया गया है कि हेड कांस्टेबल 2 दिन पहले बुधवार को 2 घंटे के लिए अपने घर पर आया था। परिजनों का कहना है कि उसने परिवार के सदस्यों से दूरी बनाकर रखी थी और उसके बाद ड्यूटी पर लौट गया था। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टीम को गांव भेजकर एहतियात के तौर पर परिजनों के सैंपल लिए जाएंगे।


बलिया में पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले
बलिया जिले में आज पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिले में मरीजों की संख्या अब 40 हो गई है। अब तक कुल 35 पॉजिटिव केस थे। इनमें से चार मरीज को आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। जबकि अन्य लोगों को जिले के बसंतपुर स्थित एल-1 अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही पहले से भर्ती 35 में से 12 की रिपोर्ट दोबारा निगेटिव आई है।


मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत
मेरठ मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है। मृतक अनिल कुमार (59) हापुड़ के रहने वाले थे। बुधवार को मेडिकल में भर्ती कराए गए थे। इनकी मौत ब्रह्स्पतिवार को हो गई थी। इन्हें सांस लेने में परेशानी थी। मरने के बाद इनका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। शुक्रवार को इनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग ने पुष्टि की है।


भदोही में 2 नए कोरोना पॉजिटिव
भदोही जिले की औराई सीएचसी के कर्मचारी समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें अहमदाबाद से ट्रेन से आई महिला प्रसव के बाद पॉजिटिव पाई गई है।


आजमगढ़ में मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव
आजमगढ़ जनपद में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन 19 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें दो पॉजिटिव शहर के एक होटल के कर्मचारी हैं। यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज के एक स्टाफ को क्वारंटीन किया गया था। 17 अन्य लोग प्रवासी और उनके संपर्क में आए लोग हैं।


कानपुर में 9 संक्रमित मरीज मिले
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। शुक्रवार को एक साथ 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आठ मरीज कानपुर के हॉटस्पॉट क्षेत्र डिप्टी पड़ाव, एक ईश्वरीगंज निवासी है। एक मरीज के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। कानपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 360 पहुंच गया है।


मुजफ्फरनगर में 12 नए मरीज मिले
यूपी के मुजफ्फरनगर में कोरोना के 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 73 हो गई हैं। इनमें 47 केस सक्रिय हैं। वहीं शामली जनपद में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।


इटावा में तीन नए केस मिले
इटावा में शुक्रवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। तीनों मरीज शहर के हॉटस्पॉट इलाके के हैं। दो मरीज गांधीनगर और एक मोहल्ला शाह कमर निवासी है। जिले में अब कुल 48 मरीज हैं। इनमें 44 एक्टिव केस हैं।


गोरखपुर में तीन संक्रमित मिले
गोरखपुर जिले में शुक्रवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दो मुंबई और एक चेन्नई से आया है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।


कानपुर में एक और कोरोना संक्रमित मिला
कानपुर में एक और युवक कोरोना संक्रमित मिला है। घाटमपुर में यमुनापट्टी के गांव भूरा का डेरा निवासी युवक मुंबई से 25 मई को वापस लौटा था। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया। 


बागपत में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम धड़ाम 
बागपत में बाजार खुलने के बाद संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। नगर की शौकत मार्केट में सुबह आठ से 11 बजे के बीच अधिक भीड़ रही। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम धड़ाम हो गए। सील किए गए नगर के देशराज मोहल्ले में पुलिस ने सख्ती बढ़ाई है।


बिजनौर में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
बिजनौर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन फिर भी जिले की सड़कों व बाजार में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। काफी लोग बेवजह घरों के बाहर आ रहे हैं। जिला मुख्यालय पर तो कई चौराहों पर जाम से हालात बन रहे हैं। प्रशासन ने व्यापारियों से फिर से होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू करने को कहा है लेकिन व्यापारियों पर प्रशासन की इस अपील का असर नहीं हो रहा है।


मेरठ के मवाना में जाम के हालात 
मेरठ देहात क्षेत्र में कई स्थानों पर बाजारों में राहत अवधि के दौरान काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। यहां तक कि मवाना में जाम के हालात बने हुए हैं। वहीं मेरठ में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है, भैंसाली बस स्टैंड पर काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक अपने घर जाने के लिए बसों के इंतजार में खड़े हुए हैं।


चित्रकूट में दो कोरोना संक्रमित मिले
यूपी के चित्रकूट में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह दोनों प्रवासी है, जो कि हाल ही में लौटे है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 पहुंच गई है।


यूपी में 184 नए मामले, 7170  कोरोना पॉजिटिव
यूपी में लगभग एक सप्ताह बाद गुरुवार को कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस में कमी आई। बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन 200 से 250 मामले सामने आ रहे थे। वहीं गुरुवार को 184 केस सामने आए थे, वहीं 224 लोग डिस्चार्ज होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। प्रदेश में गुरुवार तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7170 हो गई थी। इनमें से 2758 एक्टिव केस थे। 4215 को डिस्चार्ज किया जा चुका था। अभी तक कुल 197 की मौत हुई है।


 


Comments