68 दिन बाद लखनऊ समेत सात शहरों में कल से चलेंगी बसें













लखनऊ। लॉकडाउन के 68 दिन बाद यूपी में एक जून से सिटी बसें फिर से शुरू हो गई। नए नियम के मुताबिक सिटी बस में जितनी सीटें होंगी उतने से लोग सफर कर सकेंगे। यात्रियों को मास्क अथवा फेस कवर पहनना अनिवार्य होग। बस चालक और परिचालक मास्क और ग्लव्स पहनकर ड्यूटी करेंगे। बसों का नियमित सैनिटाइजेशन होगा। 


सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके मंडल ने बताया कि लॉकडाउन 5 में सिटी बसों के संचालन की मंजूरी मिल गई है। गोमतीनगर और दुबग्गा से सिटी बसों का संचालन सोमवार से दो पालियों में शुरू होगा। पहली पॉली सुबह छह से दोपहर दो बजे तक व दूसरी पॉली दोपहर दो बजे से रात्रि दस बजे तक लोगों को सिटी बसों की सुविधा मिलेगी। इस दौरान 220 सिटी बसें व 40 इलेक्ट्रिक बसें पूर्व में तय समय सारणी से चलेगी।


वहीं यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि एक जून से रोडवेज बसों को प्रदेश के अंदर चलने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि बस में हर यात्री के लिए फेस मास्क जरूरी होगा। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी। अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि बसों को सैनिटाइज भी करना होगा। 


 ये हैं सात शहर
लखनऊ , कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, झांसी, मथुरा


कंटेनमेंट जोन में अनुमति नहीं होगी
कंटेनमेंट जोन का निर्धारण यूपी सरकार द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के गाइडलाइंस के मुताबिक किया गया है। कंटेनमेंट जोन में केवल स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता को कार्य और डोर स्टेप के कार्य की ही अनुमति होगी।











Comments