वार्डन ने रक्तदान कर बचाई  महिला की जान

वार्डन ने रक्तदान कर बचाई  महिला की जान



गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा गोरखनाथ प्रखण्ड के पोस्ट वार्डेन -2 के सेक्टर वार्डेन महेन्द्र प्रताप ने अपना रक्तदान कर एक बीमार महिला की जान बचाई। हुमायूंपुर उत्तरी के पार्षद राधेश्याम रावत ने आज सुबह गोरखनाथ प्रखण्ड की पोस्ट संख्या 2 के पोस्ट वार्डेन डॉक्टर सुधाकर चौहान से संपर्क कर बताया कि मेडिकल कालेज गोरखपुर में एक महिला को खून की सख्त जरूरत है अगर हो सके तो जल्दी व्यवस्था करवाने की कोशिश करें। डॉक्टर सुधाकर चौहान ने तुरंत अपने तेजतर्रार सेक्टर वार्डेन महेन्द्र प्रताप को इस बात की खबर की। महेन्द्र प्रताप ने स्वयं अपना खून मेडिकल कॉलेज में जाकर डोनेट किया। महेंद्र प्रताप के इस कर्तव्यनिष्ठ कार्य के लिए नागरिक सुरक्षा कोर के समस्त अधिकारीगण, वार्डेन गण महेन्द्र प्रताप को सैल्यूट किया। 


Comments