गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए लाकॅ डाउन की स्थिति में आज व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष आदरणीय पुष्पदंत जैन के नेतृत्व मे आर्यनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कवलजीत सिंह व अनुराग गुप्ता की टीम द्वारा लगातार एक माह से लगातार दुर्गाबाड़ी चौक पुल के नीचे, हुमायूंपुर उत्तरी मलिन बस्ती व आर्य नगर के गरीब, असहायों को खाने का लंच पैकेट बाटा गया। |जिसमे आयुष गुप्ता, आनंद शंकर, अमित गुप्ता, महेश गुप्ता, शिवांश बजाज, संजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
पुष्प दन्त जैन ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन 500 से 700 गरीबों में भोजन प्रवाहित कर रहे हैं। इसके आलावा सैकड़ो लोगों को राशन व अन्य जरुरत की वस्तुओं को प्रति दिन बांटा जा रहा है।
Comments