रोजाना शहर की सीमा पार करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम

जिलाधिकारी ने चेक प्वाइंट का निरीक्षण कर लिया जायज़ा



गोरखपुर । जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने सहजनवा तहसील के पूर्वान्चल डेन्टल कालेज एवं जनपद संतकबीरनगर की सीमा पर कसरोल स्थित चेक प्वाइंट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और निर्देश दिया कि शहर में आने वाली हर एम्बुलेंस को जांच के उपरान्त पूर्वान्चल डेन्टल कालेज भेजा जाए। यहां मरीज की जांच के उपरान्त उसकी स्थिति को देखते हुए उसे बीआरडी या जिला अस्पताल भेजा जायेगा। एम्बुलेंस के ड्राईवर व तीमारदार व सहायक को क्वारंटाइन किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद में आने जाने वाले ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों की रिपोर्ट दी जाये जो प्रतिदिन एक जिले से दूसरे जिले अप डाउन कर रहे है चाहे उनका घर गोरखपुर में हो या अन्य जनपद में। ड्यूटी कार्ड के आधार पर प्रतिदिन अन्य जनपदों में आने जाने की अनुमति नही दी जायेगी, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नगर, एसडीएम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहजनवा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Comments