ऑन लाइन गायन प्रतियोगिता पार्ट 3 में सुमित पांडेय ने मारी बाजी


गोरखपुर। भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया "भाई" द्वारा लोक परम्परा के संरक्षण हेतु किये जा रहे कार्य के अंर्तगत लॉक डॉउन में ऑन लाइन पारम्परिक लोक गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतियोगियों ने भाग लिया।  निर्णायक की भूमिका लोक गायक श्री नवेन्दु तिवारी,सिंगरौली ने निभाई, प्रथम स्थान सुमित पांडेय, द्वितीय बृजेश विश्वकर्मा एवं तृतीय स्थान पवन कुमार ने पाया।  इस प्रतियोगिता में पारम्परिक पूर्वी निर्गुण गाना था  जिसे प्रतियोगियों द्वारा अपने घर से बिना वाद्य यंत्र के गा कर वीडियो भेजना था। भाई के क्षेत्रीय निदेशक राकेश श्रीवास्तव के देख रेख में इस प्रतियोगिता की दूसरा तीसरा भाग सम्पन्न हुआ, इस ग्रुप में 5 प्रतियोगी थे।


Comments