नगर मजिस्ट्रेट ने सौपा 50 हज़ार का आर्थिक सहायता

सब्जी विक्रेता को मंडी समिति के सहयोग से नगर मजिस्ट्रेट ने 50,000 का सौपा आर्थिक सहायता



गोरखपुर। सब्जी विक्रेता की असमय हुई मौत की खबर का संज्ञान लेते हुए  नगर मजिस्ट्रेट/ सभापति मंडी अभिनव रंजन श्रीवास्तव  द्वारा मंडी समिति के अध्यक्ष अवध गुप्ता, संजय शुक्ल, महामंत्री फ़िरोज़, अंकुश मंडी समिति के स्टाफ की मदद से मृतक के परिवार को 50,000  की आर्थिक सहायता घर जाकर प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी मदद (पारिवारिक लाभ योजना विधवा पेंशन) हेतु उनके प्रपत्र लिए गए।
मंडी समिति के समस्त आढ़तियों एवं स्टाफ द्वारा उक्त शोकाकुल परिवार की मदद कर बांधी ढाढस।


Comments