दीक्षा एप लोड करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश
गोरखपुर। मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिंकर ने अवगत कराया कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की कक्षाओ का शैक्षणिक सत्र लाक डाउन के कारण कुप्रभावित न हो इसके लिये प्रदेश सरकार ने मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला के माध्यम से शिक्षण कार्य प्रारम्भ किया है। इसके अन्तर्गत वाट्सअप, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के माध्यम से विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा दी जा रही है। मण्डल के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के अभिभावकों के मोबाइल फोन में दीक्षा एप लोड करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं। सभी अध्यापक व्यक्तिगत प्रयास कर अपने-अपने विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों के मोबाईल पर सर्वप्रथम वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से दीक्षा एप लोड करने की विधि का संज्ञान कराते हुये इसे डाउनलोड कर इसका उपयोग किया जाना सुनिश्चित करायेगे। दीक्षा एप पर कक्षा-1 से कक्षा-12 तक विद्यार्थियों के लिये सभी विषयों पर उत्कृष्ट शिक्षण सामग्री उपलब्ध है। बच्चे पाठ्य पुस्तक में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन कर भी इसका लाभ उठा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त दूरदर्षन पर कक्षा-1 से कक्षा-8 तक बच्चों के लिये प्रतिदिन पूर्वान्ह 11ः30 से शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित किये जा रहे हैं। इसी प्रकार आकाशवाणी के डॅ 747 ज्ञी्र पर प्रतिदिन 11 बजे से शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित किये जा रहे हैं। मण्डलायुक्त ने समस्त षिक्षको एवं अभिभावको से अपील किया है कि जनहित मे सभी लोग अपने अपने मोबाइल आरोग्य सेतु एप को इस्टाल करे।
Comments