गोरखपुर। मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर व डी आई जी राजेश डी मोडक द्वारा जनपद महराजगंज के सदर तहसील के ब्लाक पनियरा के ग्राम सभा रतनपुरवा का निरीक्षण किया। रतनपुरवा ग्राम में एक ब्यक्ति दिल्ली से 26 अप्रैल 2020 में घर आया था, जो पहले से ही बीमार था जिसे प्रशासन को पता होने पर जाच कराने पर कोरोना पाजिटिव मिला। जिसे मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। जिसका स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मण्डलायुक्त ने निदेश दिया कि गाव में रहने निवासियो की किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके तहत अन्य सुविधाओ को सुनिश्चत की जाय। सम्पर्क में आये ब्यक्तियो की भी जाच कराई जाय तथा गाव को सील कर पूरे क्षेत्र को सेनेटाइजर की जाय। मण्डलायुक जयन्त नार्लिकर ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिले के बाडर एरिया गोरखपुर भटहट व कैम्पियरगंज सीमा पर सी सी टी वी को लगाया जाय, तथा उसकी निगरानी भी किया जाय। दवा व बीमार ब्यक्ति बाडर एरिया से एम्बुलेंस से आने वाले पर निगरानी तथा उसकी सेम्पलिगं जरूर करा कर जाच कराये। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य शहर से आने वाले ब्यक्ति की स्क्रीनिगं व क्वाटरिन जरूर कराये। उसे गाव तथा परिवार में न जाने दिया। निरीक्षण के समय डीआईजी राजेश डी मोडक गोरखपुर, जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार,पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, सी एम ओ अशोक कुमार श्रीवास्तव, एस डी एम सदर आर बी सिह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Comments