कोरोना योद्धाओं का भाजपाइयों ने किया सम्मान
गोरखपुर। कोरोना माहमारी के वैश्विक संकट के समय खुद बीमारी के खतरे से ग्रसित होने के डर को परे कर पूरे क्षेत्र को बीमारी से बचाने की जद्दोजहद में लगे स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के सफाई कर्मियों व फायर सर्विस से जुड़े कर्मचारी रुपी कोरोना योद्धाओं को भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ ने सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया है।
गुरुवार को भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ गोरखपुर के क्षेत्रीय सह संयोजक तोशिबा आनंद के नेतृत्व में भाजपा एन जी ओ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारा मोहद्दीपुर पर स्वास्थ्य विभाग, सफाईकर्मी व फायर सर्विस के कर्मचारियों का सामूहिक रूप से आरती करने के बाद उन पर पुष्प वर्षा, अंग वस्त्र, भेंट करने के बाद ताली बजाकर सम्मानित किया और नमन वंदन किया क्षेत्र की आम जनता व भाजपा संगठन की तरफ से सभी के प्रति कृतज्ञता अर्पित किया। इस अवसर पर तोशिबा आनन्द ने कहा कि जब सभी लोग कोरोना संक्रमण के डर से घरों से निकलने में कतरा रहें हो, तो ऐसे समय में यह सभी कोरोना योद्धा जनता की सेवा में लगें हुये हैं। असल मायने में इनकी कर्तव्यपरायणता सम्मान के लायक है। इस अवसर पर मोहद्दीपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता, एआरओ - डॉ सीपी चौधरी, लैब टेक्नीशियन- पुष्पेंद्र, स्टाफ नर्स - साधना गुप्ता, ए.एन.एम- साधना राय, एच.वी- मीरा देवी। नगर निगम के मोहद्दीपुर के सफाई सुपरवाइजर शिवप्रसाद और उनकी टीम , फायर सर्विस के आशिष नन्दन सिंह और राम प्रताप भारती को किया गया सम्मानित और सभी को हैंड सैनिटाइजर , डेटोल साबुन और सेवलान लिक्विड और मास्क का वितरण किया गया। सभी ने जय हिंद और भारत माता की जय का जय घोष किया। आयोजन में सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा गया।
इस कार्यक्रम में सरदार अपजीत सिंह, धर्मेंद्र साहनी, मुकेश निषाद, सरदार मनमीत सिंह बड़े, सुधाकर यादव, श्याम आनन्द, अमित कोहली, योगेश, संतोष साहनी, श्रीमती रेखा आनन्द,पूनम भाटिया, अनीता, शैलजा, छवि, मिना सहाय, साधना, सीता गोयल की सहभागिता रही।
Comments