कोरोना से डरे नहीं बल्कि उससे मिलकर सामना करें : शिव प्रताप

गोरखपुर। कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि उससे सभी मिलकर सामना करें। यह बातें पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व सांसद राज्यसभा शिव प्रताप शुक्ला ने कही।  उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी का डर लोगों के जेहन में समाया हुआ है। इससे मजबूत रिश्ते भी टूट ही नहीं बल्कि तार तार हो रहे हैं।



ऐसा सुनने में आ रहा है। केंद्र सरकार के निर्देशों पर राज्य सरकारें हर वर्ग के लिए हर प्रकार की व्यवस्था कर रही है । कोई भी देशवासी भूखे पेट ना सोए सरकार ने इसका निर्देश प्रशासनिक मशीनरी को दे रखा है और प्रशासनिक मशीनरी भी सरकार के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए दिन रात कार्य कर रही है । प्रत्येक जरूरतमंद तक जरूरत के सामानों को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। 
चिकित्सा व पुलिसकर्मी हर संभव लोगों की मदद कर रहे हैं। स्वयंसेवी संगठनों के लोग ही इस आपदा के समय अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। अपनी जान को जोखिम में डालकर पुलिसकर्मी और स्वास्थ कर्मी सेवा भाव से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता लाक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा है कि लोगों की मदद के लिए भी सामर्थ्यवान लोगों को आगे आना होगा। यदि कहीं से भी आपको जानकारी होती है कि आपके आसपास का कोई व्यक्ति परेशान है तो उसकी मदद अवश्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस संकट के समय में परेशान तो हैं लेकिन किसी के सामने मदद के लिए हाथ नहीं फैला रहे हैं। ऐसे लोगों का भी हमें ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि सतर्क रहें, संयम बरतें लेकिन संवेदनशीलता को तिलांजलि ना दें।


Comments