कोरोना पॉजिटिव के सम्‍पर्क में आए थे गोरखपुर के तीन युवक, क्‍वारंटीन

कोरोना पॉजिटिव के सम्‍पर्क में आए थे गोरखपुर के तीन युवक, क्‍वारंटीन किए गए 


गोरखपुर। कोरोना पॉजिटिव और तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में आए खोराबार, सहजनवां व कोतवाली इलाके के तीन युवकों के होम क्वारंटीन कराए जाने के बाद इन क्षेत्रों के तमाम लोग सहमे हुए हैं। शुक्रवार को पूरे दिन लोग उनके बारे में जानने की कोशिश की कि वे कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं। कई लोग अब सर्तकता बरतने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की बात भी कहते नजर आए। हालांकि पुलिस की जांच में सभी युवक सुरक्षित मिले हैं और एहतियात के तौर पर उन्हें क्वारंटीन कराया गया।



नोएडा के कोरोन पाजिटिव के संपर्क में आए कोतवाली व सहजनवां के दो युवकों और तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में आए खोराबार के एक युवक के बारे में एसपी कन्नौज ने गोरखपुर पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस की कोविड टीम ने जांच शुरू की और सभी को गुरुवार को ही होम क्वारंटीन करा दिया। हालांकि सभी युवक जांच में सुर‌क्षित मिले हैं। शुक्रवार की सुबह से ही खोराबार के विजय यादव, राजेश यादव, देवेंद्र आदि खोराबार के युवक के बारे में जानकारी जुटाने में लगे रहे। ये लोग आपस में चर्चा करते रहे कि अब लॉकडाउन का हर कीमत पर पालन करना है। वहीं सहजनवां के भाष्कर मिश्रा, प्रदीप, बब्लू आदि भी साफ-सफाई व घर से न निकलने का पालन शत प्रतिशत करने की बात करते रहे। उनका मानना है कि भले ही इस समय वे जांच में सुरक्षित हैं, लेकिन कोरोना का कोई भरोसा नहीं। कई बार बिना लक्षण के ‌ही ये कुछ लोगों में हो जा रहा है।


डॉक्टर के बेटे के मुंबई से आने की चर्चा
खोराबार इलाके के एक कस्बे में शुक्रवार को डॉक्टर के बेटे के मुंबई से आने और खुद होम क्वारंटीन होने के बारे में पूरे दिन चर्चाएं होती रहीं। लोगों के अनुसार कस्बे में प्राइवेट नर्सिंग होम चलाने वाले एक डॉक्टर का बेटा मुंबई में पढ़ता है। कुछ दिनों पहले वह वहां से गोरखपुर लौटा है। चर्चा है कि परिवारवाले बिना पुलिस को बताए उसे होम क्वारंटीन करा दिए। लोग उनके खांसी आदि से बीमार होने के अलावा तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।


Comments