कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा जाना व्यापारियों की समस्या


व्री्र्री््री्र्री्री्र्री््री्र्र कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल ने प्रदेश के प्रमुख व्यापारी नेताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात कर कोरोना महामारी से उत्पन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली जिसमें प्रमुख रूप से दुकानों के बिजली बिल,कर्मचारियों के वेतन, बैंकों के ब्याज,कुछ विशेष व्यापारियों/संगठनों को जारी किये गए पास,रिहायशी इलाकों में स्थित थोक बाजारों में अनियंत्रित भीड़ के कारण वहाँ के लोगों में संक्रमण का भय,व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न, विभिन्न कंपनियों के वितरण का काम/आपूर्ति करने वाले व्यापारियों को कोई छूट न मिलना आदि प्रमुख रूप से थे।



अन्य प्रदेशों की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में प्रभावी नियंत्रण पर सरकार को धन्यवाद दिया गया और इस महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री राहतकोष में अपना योगदान देने को कहा गया।
चर्चा में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल मुजफ्फर नगर ,श्री अरुण वशिष्ट मेरठ , जितेंद्र जैन इटावा, अचल गुप्ता कांनपुर , श्री संतोष अग्रवाल गोरख पुर ,अनिल जैन व अंकुर अग्रवाल अमरोहा ,छट्ठे लाल निगम देवरिया ,अखिल पोद्दार मुग़ल सराय , विश्व दीप गौयल मुजफ्फरनगर  बाबूलाल गुप्ता व बाल किशन रॉय मेरठ ,विजय मदान व नीरज बंसल मुरादाबाद ,श्री आमोद वार्ष्णेय चंदोसी  आदि वरिष्ठ नेताओं ने व्यापारी संवाद में भाग लिया।


Comments