जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया बच्चों की जेल समेत विभिन्न स्थानों का दौरा कर जाना हाल

जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया बच्चों की जेल एवं एम्स समेत  विभिन्न स्थानों का निरीक्षण



गोरखपुर। जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. सुनील गुप्ता ने आज जनपद के रायगंज, पाण्डेयहाता, हिन्दी बाजार, घासीकटरा, जाफरा बाजार, अंधियारीबाग, सूरजकुण्ड, रामलीला मैदान, रसूलपुर, गोरखनाथ, धर्मशाला, मोहद्दीपुर तथा बच्चों की जेल एवं एम्स का निरीक्षण कर लाकडाउन की स्थिति एवं एम्स में कराये जा रहे निर्माण कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य बिन्दुओं की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने सूर्यबिहार में स्थित बच्चों की जेल में बच्चों से मिलकर उनके स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी ली तथा बिस्कुट आदि वितरण किया। इसके उपरान्त उन्होंने एम्स परिसर का निरीक्षण कर वहां पर हो रहे निर्माण कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिया कि कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मजदूरों के रहने खाने की व्यवस्था रखी जाये, कोई भी मजदूर कैम्पस के बाहर न जाये। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Comments