जरूरतमंद परिवारों में खाद्य सामग्री व मास्क का वितरण कर रहे हैं कोरोना वारियर्स


जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री पैकिंग करते कोरोना वारियर्स



भारत समेत पूरी दुनिया इस वक़्त कोविड-19 महामारी से त्रस्त है। कोरोना वायरस के बचाव के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को 35 दिन हो गए। लोगों में लगातार खाने-पीने परेशानी बानी हुई है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में बोलें की 'अब मास्क जीवन का हिस्सा हो गए है' प्रत्येक व्यक्ति को हमेशा मास्क धारण किये रहना है। ऐसे में मेडिकल या अन्य दुकानों पर मास्क नहीं मिल रहे हैं और यदि मिल भी रहा है तो महंगे दामों में मिल रहा है। जिससे गरीबों के साथ-साथ सामान्य परिवार की भी समस्या बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन (युवाइंडिया) संस्था द्वारा सदस्यों व आमजन के सहयोग से लगातार 31 दिनों से जरूरतमंद लोगों के लिए राशन किट व 18 दिनों से मास्क का निर्माण कर निःशुल्क जरूरतमंदों, पुलिस, बैंक, प्रेस, प्रशासनिक विभागों में वितरित किया जा रहा है। मास्क की गुणवत्ता और डोरी होने के वजह से माँग बहुत है तो वहीँ उच्च कोटि का कपड़ा मिलना भी मुश्किल हो रहा है। संस्था अध्यक्ष रत्नेश कुमार तिवारी ने बताया कि युवाइंडिया टीम पूरे तन मन धन से कोविड-19 को भगाने व जनता के सहयोग के लिए तत्पर है। लगातार लॉकडाउन का पालन करते हुए जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री वितरित कर रही है साथ ही साथ प्रशासन के निर्देशानुसार जरूरतमंदों और विभिन्न विभागों में अब तक लगभग 6000 मास्क निःशुल्क वितरण किया जा चुका है। जिससे कि आम आदमी को मास्क सहजता से प्राप्त हो सके और मास्क के बिना घर से न निकलना पड़े।
जिसमे सुमन गुप्ता, अम्बिका रूंगटा, धीरज सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, गोविंद जैसवाल, सीमा अग्रवाल, पुष्पा तिवारी, श्रद्धा श्रीवास्तव, विजया लक्ष्मी, नीलम कुमारी, रीना कुमारी, ममता कुमारी, सिवनी कुमारी, काजल कुमारी, शशिकला कुमारी, साक्षी मिश्रा, कोमल कुमारी, संतोष गुप्ता, अजय अग्रवाल, इस्लाम अहमद, आशीष मगहिया, शैलेन्द्र कुमार, गोलू तिवारी, ऋषभ दुबे  रहे। ख्ध्य्य


Comments