जनपद न्यायाधीश ने मुख्यमंत्री केयर फंड में जमा की 5 लाख 4 सौ 30 रूपये की सहायता राशि

जनपद न्यायाधीश के नेतृत्व में  न्यायालय कर्मियों ने मुख्यमंत्री केयर फंड में जमा किया सहायता राशि



गोरखपुर । देशभर मे कोविड-19 कोरोना विषाणु के फैली महामारी उत्पन्न संकट के बचाव के रूप में केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार को 24 मार्च से लगातार राष्ट्र में लाकडाउन करना पड़ा जिससे नागरिको एवं राष्ट्र को इस राष्ट्रीय आपदा में भारी आर्थिक नुकसान का समाना करना पड़ रहा है। इस समय सबसे अधिक संकट की स्थिति में श्रमिक, गरीब एवं किसान वर्ग आया है। इस संकट से उबरने के लिए प्रधानमंत्री केयरफण्ड एवं मुख्यमंत्री केयरफण्ड में नागरिको तथा व्यक्तियो द्वारा राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक सहायता हेतु धन जमा करने की अपेक्षा की गयी है।
जनपद न्यायाधीश गोविन्द बल्लभ (शर्मा) के मार्ग दर्शन में जनपद न्यायालय के समस्त अधिकारी गण एवं समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणाी के कर्मचारीगण ने प्रधानमंत्री के राहतकोष में जमा धनराशि के अतिरिक्त करीब पांच लाख की धनराशि जमा करने की इच्छा जताई और सभी ने मिलकर स्वेच्छा से धन एकत्रित किया। इस प्रकार करीब पांच लाख चार सौ तीस रूपये बैंक ड्राफ्ट जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन को  जनपद न्यायाधीश गोविन्द बल्लभ (शर्मा) द्वारा मुख्यमंत्री केयरफण्ड में जमा करने हेतु प्रदान किया गया।


Comments