गोरखपुर। गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय के ब्लड बैंक में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन श्री गुरूनानक देव रक्तदान सेवा सोसाइटी के तत्वावधान में हुआ । एक दर्जन युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज के दिवंगत पिताश्री को अपनी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर का शुभारंभ निवर्तमान भाजपा महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम अपना रक्तदान से किया।
शिविर आयोजक जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि कोरोना संकट के दिनों में ब्लड बैंक में रक्त की कमी ना हो, यह शिविर इसी उद्देश्य से लगाया गया है। साथ ही इस रक्तदान के माध्यम से गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के दिवंगत पिताश्री को रक्तदान के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य किया है, जिसके लिए सभी रक्तदाता सराहना के पात्र हैं । शिविर में सभी रक्तदाताओं एवं कोरोना संकट के दौरान समाज की सेवा में अहम भूमिका निभा रहे डा. धीरेन्द्र राय, राहुल श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र जायसवाल, पार्षद बबलू गुप्ता, बृजेश मणि मिश्र, अजय श्रीवास्तव एवं ब्लड बैंक के अमित मिश्रा व राजीव तिवारी को सोसाइटी के संरक्षक जसपाल सिंह, अध्यक्ष जगनैन सिंह नीटू ने अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया। रक्तदान में अरविंद गुप्ता, मनोज आनंद, हृदयेश पुरी, गौरव मिश्रा, धनेश सराफ, अजय गुप्ता का सक्रिय योगदान रहा।
Comments