गोरखपुर। गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा ईश्वर सेवा के क्रम में कोरोना संक्रमण आपदा सेवा के अंतर्गत रामजानकी नगर स्थित एकादसी साधना केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें गायत्री परिवार युवामण्डल के 15 भाईयोँ ने रक्तदान किया।
मुख्य प्रबंध ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने बताया कि एक यूनिट रक्त की आवश्यकता पर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के प्रमुख से वार्ता किया ततपश्चात पता चला कि ब्लड बैंक में ब्लड ना होने की वजह से भर्ती मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रस्ट के द्वारा युवामण्डल की आपात बैठक कर निर्णय लिया गया कि तत्काल रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया जाय, जिससे भर्ती मरीजों को जीवनदान मिल सके।
डॉ. नम्रता सिन्हा एवँ राकेश कुमार मिश्रा (प्रमुख जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक) ने अपनी टीम एवँ वैन के साथ मौजूद रहे। गायत्री परिवार युवामण्डल के 15 भाईयोँ का रक्तदान कराए। रक्तदान शिविर का आयोजन श्री मार्कण्डेय पांडेय ट्रस्टी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
रक्तदान शिविर में प्रभात रंजन पांडेय, सी ए रत्नेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता शरदेंदु राव, विवेक कुमार गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, दुर्गेश कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार गुप्ता, दीना नाथ सिंह मुख्य ट्रस्टी, मनोज कुमार पाल, रितेश पांडेय एवँ आलोक शर्मा भाईयोँ ने रक्तदान कर मानव सेवा ईश्वर सेवा का परिचय दिया।
Comments