गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
गोरखपुर। गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के तत्वावधान में व्यापार मंडल पादरी बाजार के द्वारा कोरोना संक्रमण आपदा सेवा के अंतर्गत मानव सेवा ईश्वर सेवा के रूप में सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए 21 भाईयोँ पादरी बाजार स्थित श्रीराम मैरिज लान पर श्री सुधीर कुमार जायसवाल अध्यक्ष व्यापार मंडल एवं बालमुकुन्द प्रसाद गुप्ता ट्रस्टी की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य प्रबंध ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक में रक्त ना होने की वजह से भर्ती मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य ट्रस्टी ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई यज्ञ नही है और रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है। मानवीय संवेदना को जागृत करने का समय है पीड़ित मानव को सहयोग का समय है। इसलिए रक्तदान कर जीवन दान देने जैसा महान कार्य करने के भागीदार बने। जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक डॉ नम्रता सिन्हा, संजय कुमार एल टी, राकेश मिश्र जनसम्पर्क अधिकारी, स्वेता सिंह काउंसलर, योगेश यादव स्टाफ नर्स, घनश्याम पांडेय ड्राइवर, मो इटियाक एल ए अपनी पूरी टीम एवँ वैन के साथ मौजूद रहे।
शिविर में विनीता सिंह,अर्चना सिंह, अरुणेश पांडेय, सुधीर जायसवाल, आशीष श्रीवास्तव, राधेश्याम गौड़, अभिषेक गौंड,गौरव, प्रवीण, नीतीश जायसवाल, उत्तम विश्वास, अस्य सिंह, राजेश कुमार शर्मा पूर्व प्रधान, सूर्य प्रकाश मिश्र, रितेश सिंह, दिनेश शर्मा, अजित कुमार मिश्र, देवाशीष गुप्ता, वैभव अग्रवाल, बालमुकुन्द सिंह, अभिषेक राय, राजेन्द्र गुप्ता भाईयोँ ने रक्तदान कर मानव सेवा ईश्वर सेवा का परिचय दिया।
Comments