डॉक्टर इमरजेंसी सेवा में गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का इलाज पूरी सुरक्षा के साथ करें

स्वास्थ्य विभाग एवं प्राइवेट डाक्टरों के एसोसिएशन के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक



गोरखपुर । जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं प्राइवेट डाक्टरों के एसोसिएशन के साथ बैठक करते हुए कहा कि डाक्टर इमरजेंसी सेवा में गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का इलाज पूरी सुरक्षा के साथ करें तथा अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाये एवं साफ सफाई भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत लागू लाकडाउन में अन्य बीमारियों के मरीजों को वीडियो कान्फ्रेसिंग एवं टेली मेडिसिन के माध्यम से इलाज करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी साफ सफाई के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोगों को कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज भी सुनिश्चित कराना है। उन्होंने कहा कि डाक्टरों के साथ कोई अभद्र व्यवहार न हो इसके लिए सरकार ने भी कड़े कानून बनाये है और ऐसी घटना संज्ञान में आते ही संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। हम लोगों को पूरी मेहनत व लगन से अपनी डियूटी करनी है यही देश की सेवा है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Comments