बिना जांच के वाहन शहर की सीमा में न हो प्रवेश : मण्डलायुक्त


गोरखपुर । मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने आयुक्त सभागार में जिलाधिकारी, एसएसपी, डीआइजी, एसपी सिटी, अपर जिलाधिकारी नगर एवं विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि शहर में आने वाले रास्तों पर और कड़ी चौकसी की जाये, किसी भी वाहन को बिना जांच के शहर की सीमा में प्रवेश न होने दिया जाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन मिलकर ऐसे लोगों की सूची तैयार करें जो बीमार है और जिनका अन्य प्रदेशों या अन्य जिलों के अस्पतालों में इलाज चल रहा है, साथ ही ऐसे लोगों की भी सूची तैयार की जाये जो अन्य बीमारियों से ग्रसित है। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस में आने वाले लोगों की विशेष निगरानी की जाये तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेन्टर में रखा जाये।


Comments