अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए देनी होगी सुविधा : शिवप्रताप
पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद राज्यसभा शिव प्रताप शुक्ला ने कहा है कि यदि हमें आगे भी लाकडाउन रखना है तो थोड़ी बहुत सुविधा देने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए यह जरूरी है। उक्त बातें श्री शुक्ल ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी एवं अर्जुन राम मेघवाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक के दौरान कही उन्होंने कहा कि एमएसएमई को बढ़ावा देने से ही स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा। स्वदेशी को और सुविधा देने की आवश्यकता है। भविष्य में उनको बाजार की भी उपलब्धता करानी होगी। लोन्स जो बैंक भी एमएसएमई से जुड़े हुए लोगों को भी उतना नहीं दे पाते हैं, उनकी वृद्धि के लिए इस पर गंभीरता के साथ सोचना चाहिए। हमे स्वदेशी को बढ़ावा देना है तो एमएसएमई को बढ़ावा देना है तो बैंकों को लिनिएंट और उन पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह महसूस किया जा रहा है कि बाहर से आने वाले लोगों को गांव के लोग ही गांव में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि पहले क्वॉरेंटाइन हो जाओ तब आओ। कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी से रिश्ते तक हड़ताल हो चुके हैं। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार इस महामारी से बचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। जरूरतमंदों तक राहत की सामग्री पहुंचाई जा रही है। गोरखपुर जिला पहले ग्रीन जोन में था। एक व्यक्ति बाहर से जनपद के उरुवा में आया जो कोरोना पॉजिटिव निकला। उसका परिणाम यह निकला की वह पूरा एरिया ऑरेंज जोन में हो गया। ऐसी स्थिति पर हमें गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पर हम विचार करके ही ठीक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम ही दवा हो चुका है जिसका हम फायदा उठाएंगे।
Comments