28 अप्रैल को बजरंग दल मिलन कार्यक्रम, पालघर घटना पर श्रद्धांजलि सभा, रात्रि उपवास, घरों में दीपक जलाएं और जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देना है। ज्ञापन देने केवल तीन/चार कार्यकर्ता जाएंगे या आनलाइन ज्ञापन दिया जाएगा। 30 अप्रैल को पारिवारिक सत्संग कार्यक्रम।
2 मई को सीतानवमी का कार्यक्रम, दुर्गावाहिनी व मातृशक्ति द्वारा सीता माता के चरित्र वर्णन। उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में सोसल डिस्टैंसिंग का पालन किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों में 4या5 लोगों से ज्यादा लोग एक स्थान पर उपस्थित न हों। यदि संभव हो तो कार्यक्रम आनलाइन माध्यम से हों। बैठक में विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा लाकडाउन काल में किए गए सेवा कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और कार्यकर्त्ताओं को धन्यवाद दिया गया।
बैठक में मंत्री वंश राज पांडे प्रांत उपाध्यक्ष भागवत जी प्रांत सह मंत्री अश्वनी ओझा संजय सिंह तारकेश्वर शाही संतोष सुनील वंदना, दुर्गेश त्रिपाठी केदारनाथ, शैलेन्द्र सिंह समेत गोरक्ष प्रांत के समस्त पदाधिकारी एवं सभी विभागों के अध्यक्ष मंत्री संयोजक ऑनलाइन उपस्थित थे।
Comments