कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 80, सरकार का आदेश, बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटीन करें अफसर
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, यूपी में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। रविवार को भी पांच संक्रमित मरीज मिले हैं। यानि की प्रदेश में अब तक 80 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं गौतमबुद्धनगर में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिले हैं, यहां संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है।
मेरठ में कोरोना वायरस के आठ नए मरीज मिलने से हड़कंप
मेरठ में कोरोना वायरस के आठ नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। अब कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।शहर में आज 50 संदिग्ध मरीजों में से 11 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई। इनमें आठ नए मरीज मिले हैं। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
Comments