यूपी में आज मिले कोरोना वायरस के सात नए मरीज, संख्या हुई 103

यूपी में मंगलवार को कोरोना वायरस के सात नए केस मिले हैं। जिसमें से पांच बरेली के, एक नोएडा व एक गाजियाबाद का है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 103 हो गई है। 


निजामुद्दीन मरकज से देवबंद में पांच कश्मीरियों के पहुंचने की सूचना से हड़कंप


दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज से पांच कश्मीरियों के देवबंद पहुंचने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया है कि ये लोग चार दिनों तक रशीदिया मस्जिद में रुके थे।दिल्ली मरकज में जमातियों के कोरोना संक्रमित होने पर जहां हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं। वहीं इसको लेकर धार्मिक स्थलों की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है। इसी बीच जानकारी प्राप्त हुई है कि दिल्ली मरकज से पांच कश्मीरी आठ मार्च को देवबंद आए थे और वे मस्जिद रशीदिया में ठहरे थे। यहां से सभी लोग चार दिन बाद यानी 11 मार्च को कश्मीर चले गए थे, जहां इनमें शामिल अरशद नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसके बाद दिल्ली मरकज में जमातियों के कोरोना संक्रमित मिलने से खलबली मची हुई है। मंगलवार को अधिकारी जमात के लोगों की तलाश में रशीदिया मस्जिद पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं मिला, कुछ पुराने छात्र ही मौजूद मिले। मरकज से देवबंद पहुंचे कश्मीरी लोगों के संबंध में एसडीएम देवेंद्र पांडेय का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।



कोरोना: नौ इंडोनेशिया समेत 11 लोगों को जांच के लिए भेजा अस्पताल


मेरठ जनपद में सरधना की आजाद नगर मस्जिद में इंडोनेशिया से आए जमात में शामिल लोगों को जांच के लिए सुभारती मेडिकल अस्पताल में भेजा गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सभी को एंबुलेंस के द्वारा मेरठ के लिए भिजवाया गया है। बताया गया कि इनमें नौ इंडोनेशिया व दो सरधना के लोग शामिल शामिल हैं।बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ये सभी लोग सरधना की आजाद नगर मस्जिद में रुके हुए थे। मंगलवार को सभी को जांच के लिए भेजा गया है। 



24 तबलीगी जमातियों का लिया गया सैंपल 


झांसी में तीन अलग-अलग जगहों पर रुके 24 तबलीगी जमातियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इनमें पांच महिलाएं हैं। इनमें पश्चिम बंगाल के 10 , उत्तराखंड के 7 और दिल्ली के 6 जमाती हैं। बताया गया कि ये लोग पिछले डेढ़ माह से झांसी में ही थे। एलआईयू को मिले इनपुट के बाद मंगलवार को पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर सैंपल लिया। साथ ही सभी कोक्वारंटीन कर दिया गया है।


यूपी में मंगलवार को कोरोना वायरस के सात नए केस


यूपी में मंगलवार को कोरोना वायरस के सात नए केस मिले हैं। जिसमें से पांच बरेली के, एक नोएडा व एक गाजियाबाद का है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 103 हो गई है। हालांकि, एक दिन पहले सोमवार को 15 नए मरीज मिलने से शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी। सोमवार को मिले मरीजों में सात नोएडा के, पांच मेरठ के और एक-एक मरीज आगरा, लखनऊ व बुलंदशहर के थे।

प्रदेश के कुल 103 मरीजों में नोएडा के सबसे ज्यादा 39 व मेरठ के 19 मरीज हैं। इसके अलावा आगरा के 11, लखनऊ के 9, गाजियाबाद के 8, बरेली के छह, पीलीभीत-वाराणसी के दो-दो, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत, बुलंदशहर में एक-एक मरीज पॉजिटिव मिला है।


कोरोना वायरस: मेरठ के लिए अच्छी खबर, आज 19 सैंपल्स की हुई जांच, सभी आई नेगेटिव


मेरठ के लिए आज अच्छी खबर है। लगातार बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या मंगलवार को ठहर गई। शहर में आज 19 सैंपल्स की जांच हुई जो कि सभी नेगेटिव पाई गई हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि इससे पहले मेरठ में 19 लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी हैं। इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया हुआ है। जहां उनका उचपार किया जा रहा है।मेरठ में अब तक 128 जांच हुई हैं। इनमें से 19 पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 109 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। हालांकि मंगलवार को सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग को बड़ी राहत मिली है। 

झांसी: अमर उजाला फाउंडेशन ने वितरित की जरूरतमंद लोगों को राशन किट

मंगलवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से डेढ़ सौ जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की गई। प्रत्येक किट में पांच किलो आटा, चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज, मसाले थे। वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया। साथ ही थर्मल थर्मामीटर से राशन किट लेने आए सभी लोगों की जांच की गई।


लॉकडाउन: मस्जिद के बाहर इकट्ठा हुए छह लोगों को दबोचा


सहारनपुर जनपद की बेहट थाना पुलिस ने मस्जिद के बाहर इकट्ठा हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 8-10 लोग फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए एवं फरार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी वीरेश पाल गिरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पाड़ली गांव में कुछ लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठा हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 8-10 लोग फरार हो गए।  शिविर से 49 लोग भागे


अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के गगन स्कूल में बनाए गए शिविर से सोमवार की रात सभी 49 लोग भाग निकले। यह दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद से यहां पहुंचे थे। पुलिस ने सभी को इस शिविर में रोका था। खास बात यह है कि स्कूल के दो चौकीदार समेत पुलिस का पहरा था, फिर भी यह लापरवाही हुई। भागे लोगों में अधिकतर बरेली औरंगाबाद, गोरखपुर, फर्रुखाबाद, आंबेडकरनगर, आजमगढ़ और फतेहपुर के निवासी थे। रात में यह सभी किस तरह और कैसे भागे यह कोई नहीं बता रहा। आज दिन में ढाई बजे तक स्कूल में सिर्फ दो चौकीदार ही थे।



दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल थे संभल के 20 लोग


उत्तर प्रदेश के संभल जिले के स्वास्थ्य विभाग को इनपुट मिला है कि दिल्ली की जिस तबलीगी जमात में बड़ी संख्या में लोग कोरोना आशंकित मिले हैं उसमें 20 लोग संभल के भी शामिल थे। इसके बाद जिले भर के चिकित्साधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों को इन्हें ट्रैक करने के लिए सक्रिय किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अमिता सिंह ने बताया कि हम सतर्क हैं और जल्दी ही उन लोगों को तलाश लिया जाएगा।


मेरठ में मौलाना के घर से पकड़ाए 14 जमाती


इंटेलिजेंस के इनपुट पर मेरठ पुलिस ने 14 जमाती पकड़े हैं। ये जमाती देहात क्षेत्र के कांशी में एक मौलाना के घर पर ठहरे हुए थे। ये सभी नेपाल, महाराष्ट्र व बिहार के निवासी हैं।


प्रचार प्रसार के लिए दिल्ली से लखनऊ गए थे छह विदेशी


पुलिस के सूत्रों के मुताबिक निजामुद्दीन मरकज से छह विदेशी नागरिक लखनऊ के अमीनाबाद के मरकज में प्रचार-प्रसार करने गए थे। सभी विदेशी कजाकिस्तान के हैं।


निजामुद्दीन मरकज में शामिल तीन लोग लखनऊ में मिले


दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटे लोगों में कई लोग लखनऊ भी आए हैं। सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अभी तीन लोग ऐसे मिले हैं। इनके सैंपल लिए गए हैं। इन्हें लोकबंधु अस्पताल में क्वारंटीन के लिए भेजा जा रहा है। इनसे पुलिस अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है। इनके जरिए यह पता लगाया जा रहा है कि कितने लोग आए और कब से यहां हैं। पुलिस इनके बारे में सूचना न देने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी।


दिल्ली के मरकज में शामिल लोगों से खुद अपनी जानकारी देने की अपील


सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए यूपी के लोगों से खुद अपनी जानकारी देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच होनी चाहिए।



दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में ठहरे थे मेरठ में मिले जमात के लोग


मेरठ के सरधना क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर की मस्जिद में जमात के जो छह लोग मिले हैं। वह इंडोनेशिया के रहने वाले हैं जिनकी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्व में भी जांच की जा चुकी हैं, लेकिन अब यह जानकारी सामने आने पर कि दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में यह विदेशी जमात के लोग वहां पर ठहरे थे, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।

Comments