विश्व हिन्दू परिषद द्वारा विभिन्न स्थानों पर बांटे गए खाना और पानी

गोरखपुर। कोरोना महामारी के बीच में विश्व हिंदू परिषद ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की है। इसी क्रम में गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने भोजन वितरण का कार्य प्रारंभ किया है। सोमवार को कार्यकर्ताओं की टीम ने भोजन पानी और जलपान का वितरण महानगर के विभिन्न स्थानों पर किया जिसमें गोरखपुर बस स्टेशन पैडलेगंज चौराहा नौसड़ तारामंडल रोड महेवा मंडी धर्मशाला गोरखनाथ आदि स्थान मुख्य रहे।



 विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष विजय खेमका ने बताया कि समाज पर कोई समस्या आती है तो विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सेवा कार्य में लगाता है। इसी क्रम में हम लोग यहां कार्य कर रहे हैं इसमें हमारी टीम दिन रात एक कर बाहर फंसे मजदूर गरीबों असहाय एवं पलायन कर रहे लोगों को भोजन और जलपान पानी मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। इसके लिए समाज से कई लोगों से सहयोग भी प्राप्त हुआ है जिसमें स्वर्ण व्यवसाई अनूप सर्राफ, देवी दयाल अग्रवाल, स्नेह लता मिश्रा, नेहा चौधरी राजू लूहारुका रवि गोयल, आदि मुख्य हैं।
संगठन के इस काम में मुख्य रूप से बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी प्रांत सुरक्षा प्रमुख मनोजगौण राहुल दुबे अनुराग खेमका संजय श्रीवास्तव देवेश, राकेश दुबे रामानंद मुकेश दुआ अंबिका पांडेय रवि जयसवाल गोल्डी आदि उपस्थित थे।


Comments