सीएम योगी के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी पर 'आप' विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वकील प्रशांत पटेल शिकायत के बाद राजेंद्र नगर विधानसभा से आप विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 20 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।



शिकायत वकील प्रशांत पटेल ने दायर की थी। 
बरेली में कोरोना का पहला मरीज मिला, परिवार को किया गया आइसोलेट
शहर के सुभाष नगर निवासी युवक कोरोनावायरस का पॉजिटिव मिला है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 21 मार्च को युवक नोएडा से आया था। वह जिस कंपनी में काम करता था, वहां भी 4 लोग में कोरोना से संक्रमण की पुष्टि हुई है। 26 मार्च को युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार सुबह करीब 4 बजे आई रिपोर्ट में पॉजिटिव मिलने पर युवक के पिता को अस्पताल बुलाया गया। रिपोर्ट की जानकारी देने के बाद उसे और उसके परिजन को एक निजी अस्पताल में आइसोलेट में किए जाने की कवायद की जा रही है।


यूपी सरकार का आदेश, बाहर से आने वाले लोगों को जिले में क्वारंटीन करें अफसर, दें पूरी सुविधा
कोविड-19 महामारी के कारण घोषित किए गए लॉकडाउन के बाद अन्य राज्यों से लोग यूपी आ रहे हैं जिन्हें उनके जिलों में भेजा जा रहा है। प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि ऐसे लोगों को जिला प्रशासन उनके घर न जाने दे बल्कि धर्मशालाओं व हॉस्टलों में क्वारंटीन कर रखे। उनसे 14 दिनों का प्रोटोकॉल पूरा करवाया जाए और इस अवधि में उनके खाने-पीने का पूरा प्रबंध किया जाए। इन लोगों को 14 दिन की अवधि पूरी होने पर ही उनके घर जाने दिया जाए। इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की तरफ से सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।


Comments