सराहनीय प्रयास: चौकी प्रभारी द्वारा रोज सैकड़ों असहायों को करायी जा रही हैं भोजन

गोरखपुर। थाना कैन्ट अन्तर्गत मोहद्दीपुर चौकी के इंचार्ज अरविन्द कुमार सिंह ने एसएसपी के दिशा निर्देश के अनुपालन में क्षेत्र के चारफाटक, ओरियन मॉल के पीछे, प्रभात गली, गुरुद्वारा मोहद्दीपुर एवं अन्य मोहल्ले में जाकर नागरिकों से अपील करते हुए वह लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में ही रहने कि अपील कर रहे हैं।



क्षेत्र के लोगों की जरूरत का सारा सामान दूध, सब्जी, राशन, दवाई सभी जरूरत की समान घरों पर ही उपलब्ध करा रहे हैं। इस महामारी से बचाव के लिए लोगों को घरों से बाहर न निकले एवं प्रशासन को सहयोग करें और समझदारी का अपील भी की जा रही है। लोगों के सहयोग से रोजाना सैकड़ों गरीब, असहाय को भोजन भी करा कर मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं। ऐसे कर्म योद्धाओं को सैल्यूट


Comments