लाकॅडाउन मे फंसी गरीबो को संकट से उबारने के लिए सोमवार को लगातार चौथे दिन प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन के नेतृत्व मे आर्यनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता की टीम द्वारा दुर्गाबाड़ी चौक पुल के नीचे, रामलीला मैदान व संत रविदास मंदिर के समीप और डोमिनगढ़ झुग्गीयो में रहने वाले लोगो को खाने का 600लंच पैकेट व साथ ही आर्यनगर मंडल के असहाय 100 लोगो मे आटा, चावल, साबुन, आलू, दाल, तेल, नमक, मसाले आदि सामग्री बांटा गया।
जिसमे यश जैन, आनंद शंकर ,अमित गुप्ता, महेेेश कुमार, राजेश,संजीव कुमार, देवांश बजाज रवि भूषण, रोहित वैश्य,बंटी मिश्रा, आशुतोष, शिवांश बजाज,विकास ,पीयूष आदि लोग मौजूद रहे साथ ही बेनीगंज चौकी इंचार्ज ब्रीजेेंन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुष्प दन्त जैन ने कहा हम इसी प्रकार निरंतर समाज कल्यान मे अग्रसर रहेगे, हमे समाज सेवी राममोहन अग्रवाल,मनीष कुमार जैंन ,सुधीर कुमार जैन का भी विशेष सहयोग मिल रहा है।
Comments