राजघाट थाने में तैयार लिट्टी चोखा, मलिन बस्तियों में बांटा गया

*राजघाट थाना प्रभारी ने वितरित किया गरीबों और मजदूरों में भोजन व पानी*




गोरखपुर। संपूर्ण लॉक डाउन दौरान राजघाट थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने अपने पूरे टीम के साथ महिला आरक्षी प्रमिला अन्नू सिंह कांस्टेबल योगेश पांडे शुभम कुमार के साथ आस्ताना दरगाह मुबारक खां शहीद मजार के पास रह रहे गरीब बेसहारा लोगों को भोजन व पानी वितरण किया।



अपने थाना क्षेत्र में घूम घूम कर भूखे प्यासे लोगों को तलाश का लंच पैकेट वितरित किया। पुलिस का यह चेहरा लोगों को खूब भा रहा है जब पुलिस खुद ही लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही है और उनकी सुरक्षा के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही है। देश में 21 दिन की लॉक डाउन की घोषणा के बाद सड़क के किनारे भूखे प्यासे रह रहे लोगों की सुधि पुलिस प्रशासन ले रही है।
राजघाट थाना प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि हम लोग लॉक डाउन की घोषणा के कुछ दिन के बाद से लोगों को खाने पीने की हो रही दिक्कत को देखकर भोजन वितरित किया । जब तक लोगों का सहयोग मिलेगा यह कार्य हम लोग करते रहेंगे।


Comments