यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सभी उद्योगों को आदेश दिया कि अगर उनका काम कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से बंद है तो उन्हें अपनी कर्मचारियों को वेतन देना होगा।
अपने गंतव्य की ओर जा रहे लोगों से मुख्यमंत्री योगी ने की मुलाकात
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली से आए लोगों को उनके जिलों में पहुंचाने के लिए खुद निगरानी कर रहे हैं। लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वह खुद व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
इसी कड़ी में वह बसों के संचालन को देखने और यात्रियों का हालचाल लेने के लिए अवध चौराहे पर पहुंच गए और यात्रियों से बात की। ये यात्री लखनऊ के अवध चौराहे से बसों द्वारा कानपुर, गोरखपुर, बस्ती और फैजाबाद की ओर जा रहे हैं।
गौतमबुद्धनगर में कोरोना के चार नए मरीज
जनपद गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिले में रविवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने रविवार को इन चार मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की है।
नोएडा: कंपनी की लापरवाही के कारण संक्रमित हुए 13 लोग, महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद गौतमबुद्धनगर जिले में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। नोएडा की सीज फायर कंपनी के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि कंपनी के विदेश से आए ऑडिटर के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपर्क में आने से 13 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। इसकी जानकारी होने के बाद भी कंपनी ने कर्मचारियों को होम क्वारंटीन नहीं किया और उन्हें आम दिनों की तरह ही काम कर बुलाना जारी रखा। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से डॉ. अनुराग भार्गव ने थाना एक्सप्रेसवे में महामारी अधिनियम 1897 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।
थाना एक्सप्रेसवे प्रभारी ने बताया कि आरोप है कि कंपनी का ऑडिटर विदेश से आया था। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई थी। साथ ही कंपनी की ओर से कर्मचारियों के लिए वो जरूरी इंतजाम भी नहीं किए गए जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक थे। कंपनी ने कर्मचारियों को होम क्वारंटीन नहीं किया। उन्हें लगातार काम पर बुलाया गया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ऑडिटर के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संपर्क में आने से 13 लोग कोरोना वारस से संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना की जंग में लोगों की मदद के लिए उतरी सेना
आगरा में पैदल आने और यहां से जाने वालों का सिलसिला जारी है। लॉकडाउन में इन लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन वाहनों की व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है, लेकिन इतनी भीड़ है कि रोडवेज बसें भी नाकाफी हैं। ऐसे में प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए सेना आगे आई है। उधर, प्रशासन ने स्कूल बसों को लगाया है। आगरा में शनिवार को फंसे हुए लोगों को घर पहुंचाने के लिए रोडवेज की 375 बसें चलाईं गई थीं, लेकिन यात्री लेकर सिर्फ 75 बसें ही गईं। शहर के आईएसबीटी, ईदगाह और आगरा कोर्ट बस अड्डे पर रातभर लोगों की भीड़ रही। रविवार सुबह भी घर जाने वालों की संख्या कम नहीं हुई है।
लॉकडाउन के पांचवें दिन कुछ नियंत्रित दिखी व्यवस्था
लॉकडाउन के पांचवे दिन आज पश्चिमी यूपी में व्यवस्था काफी नियंत्रण में मिली। सब्जी मंडियों में सन्नाटा पसरा रहा। केवल थोक विक्रेता ही पहुंचे। सामान की होम डिलीवरी कराए जाने के बावजूद दुकान पर सामान बेच रहे कई दुकानदारों को बिजनौर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पुलिस हिरासत में ले लिया।
सड़कों पर आवागमन का साधन नहीं मिलने से दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूरीपेशा लोगों के पैदल अपने घर लौटने का सिलसिला जारी है। उधर, मेरठ में कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। यहां मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 50 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आज आएगी। स्वास्थ्य विभाग कोरोना चेन तोड़ने की हर संभव कोशिश में जुट गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को हराने वाले आगरा के जूता कारोबारी से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस को मात देने वाले आगरा के जूता कारोबारी अशोक कपूर से बात की। जूता कारोबारी ने कोरोना पर जीत का अनुभव प्रधानमंत्री से साझा किया। साथ ही आगरा के स्वास्थ्यकर्मियों और स्टाफ का आभार जताया।
जूता कारोबारी अशोक कपूर ने कहा, 'मैं और मेरे परिवार के छह लोग कोरोना पीड़ित मिले थे।
हमें आगरा से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल एंबलेंस से भेजा गया। हमें 14 दिन अस्पताल में रखा गया। चिकित्सकों और अन्य स्टाफ ने हमारा ख्याल रखा। कपूर ने प्रधानमंत्री से कहा कि आगरा और दिल्ली के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभारी हूं।
खंदारी निवासी जूता कारोबारी अशोक कपूर के दो बेटे और दामाद इटली गए थे। वहां से लौटकर आने पर उनके दामाद में कोरोना के लक्षण दिखे थे। जिसके बाद उनके दोनों बेटों का भी टेस्ट हुआ था। फिर परिवार को भी बुलाया गया। आखिर में पता चला कि परिवार के छह सदस्यों को संक्रमण है।
यूपी में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या
राज्य संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि शनिवार तक कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों से आए 50,040 यात्रियों की पहचान की गई। इसके अलावा विदेश से आए 49,488 लोगों की पहचान की गई है। इनमें से 8171 यात्रियों की शनिवार तक पहचान की गई है। सभी को होम क्वारंटीन में रखा गया है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 80, सरकार का आदेश, बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटीन करें अफसर
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोरोना से जम्मू-कश्मीर और गुजरात में एक-एक लोगों की मौत हो गई। वहीं, यूपी में भी लगातार संक्रमिता का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को प्रदेश में 14 नए मामले सामने आए, इनमें आठ मेरठ में, चार नोएडा, दो गाजियाबाद, बरेली और बुलंदशहर में एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।
Comments