जैसी आई मिड टाउन: लॉक डाउन में बांटे रासन

गोरखपुर। जेसीआई मिडटाउन द्वारा समाजसेवा ने कोराना वायरस (COVID 19) नामक खतरनाक महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है वहीं संपूर्ण भारत के साथ साथ गोरखपुर में भी लॉक डाउन किया गया है। इस स्थिति में बहुत से गरीब एवं असहाय परिवारों को एक वक्त का भोजन भी नही मिल पा रहा है, ऐसे बहुत से परिवार हैं जो काफी दिनों से भूखे हैं।
मानव की सेवा ही ईश्वर का सर्वोत्तम कार्य है इस कथन को चरितार्थ करते हुए जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा उनको भोजन सामग्री का पैकेट वितरित करने निर्णय किया और 5किलो आटा, 2 किलो चावल,1 किलो दाल ,1 किलो चावल और तेल पैकेट तैयार किया। 



 अध्यक्ष पीयूष जैन ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन यह प्रयास कर रहा है कि कोई भी परिवार भूखा ना सोये, हम प्रतिदिन अलग-अलग जगहों पर 100 परिवारों को भोजन का सामान उपलब्ध करा रहे है।
       सचिव नवीन पालड़ीवाल ने बताया कि प्रथम दिन भोजन सामग्री प्रसासन के सहयोग से वितरित की गई, दूसरे दिन 100 पैकेट घोसिपुरवा में निर्धन एवम जरूरत मंद लोगो मे वितरित की गई तीसरे दिन यह सामग्री डोमिनगढ़ इलाके में रह रहे लोगो के बीच वितरित की गई, यह बितरण का कार्य आगे भी इसी प्रकार से चलता रहेगा।
     इसमे प्रमुख रूप से आकाश अग्रवाल,गौरव जैन,पंकज अग्रवाल,शिखर जैन,संकेत अग्रवाल,जतिन अग्रवाल,विभोर पोद्दार,नितिन जैन,आलोक अवस्थी, राजीव जैन की सेवा उलेखनीय रही।


Comments